


हल्द्वानी; प्रदेश मे लगातार बड़ते अपराध,भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, आम बात है अब भाजपा शासित राज्यों में जनता को इसकी आदत बन गयी है। इन तमाम मुद्दों को लेकर 21 अक्तूबर को कमिश्नरी का घेराव करेगी l मीडिया को यह जानकारी देते हुए हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा प्रदेश मे जल, जंगल जमीन जैसी संपदा सुरक्षित नहीं है l आये दिन वन माफिया वन कर्मियों पर फायर झोंक रहे हैं l सड़कों की समस्या जस की तस बनी हुई है l त्यौहार के सीजन मे बिजली कटौती, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, विकास के नाम पर कागजों में लीपा पोती धरातल पर कार्य शून्य आदि समस्याएं झेलते झेलते जनता अब परेशान हो कांग्रेस का मुँह ताक रही है l सुमित ने रुद्रपुर की रैली को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं का आभार जताया l नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा प्रदेश सरकार पूरी तरह विफल हो गई है l घोषणा कोरी साबित हो रही है खुद मुख्य मंत्री के आदेश को उसके ही अधिकारी हवा में उड़ा रहें हैं l भू कानून पर भी सरकार छल कर रही है, एक ओर बाहरी लोगों को जमीन खरीदने से रोकने की बात कर रही है। दूसरी तरफ उन्हें संरक्षण दे रही है l आर्य ने विश्वाश जताया कि जनता अब कांग्रेस को सत्ता मे पहुंचाने का मन बना चुकी हैं l उन्होंने कार्य कर्ताओं से अपील की कि वह अधिक से अधिक संख्या में रैली में शामिल हों। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, शोभा बिष्ट पूर्व पार्षद, गोविन्द सिंह बिष्ट, हेमंत बगडवाल आदि मौजूद रहे।









