

(खतौनी पुरानी में भूमि का अपना अंश दिखा दो करोड़ से अधिक रुपए के किए बैनामे)










(योगेश पांडे)
हल्द्वानी: फिल्मों की तर्ज पर गौलापार क्षेत्र के हिमम्त पुर रैक्वाल में एक व्यक्ति ने फिल्म के बंटी की तरह छह बीघा जमीन 25 लोगों को दो करोड़ से अधिक रुपए में बैनामे लेकर बेच डाली। आरोपी दिपांशु बेलवाल ने चार साल पुरानी खतौनी में अपना नाम दिखाकर लोगों से बैनामे किए। बचाव में रकम ऐसे लोगों के खाते में डलवाई जिन्हें सिर्फ वही जानता है। मामला तब खुला जब दाखिल खारिज के लोग शनिवार को तहसील पहुंचे वह सीधे मंडलायुक्त दीपक रावत के पास शिकायत लेकर गये। आयुक्त ने अफसरों को बुलाकर पूछताछ करी तो शिकायत कर्ता सही पाए गए l इस मामले को लेकर आयुक्त ने कड़ा रुख अपनाते हुए तहसील दार को जांच के आदेश दिये हैं l
शनिवार को मंडलायुक्त दीपक रावत लोगोँ की समस्याएं सुन रहे थे तभी गौलापार के कुछ लोग उनके पास आये और बताया कि उन्होंने हिमांशु बेलवाल से हिम्मत पुर रैक्वाल में अपनी अपनी हैसियत के अनुसार जमीन खरीदी थी, उन्होंने उस जमीन की धन राशि भी दे दी है l वह आज दाखिल खारिज कराने पहुंचे तो उनका दाखिल खारिज नहीं हुआ l तहसील मे उन्हे पता चला कि जिस व्यक्ति ने उन्हे जमीन बची है उसकी कोई जमीन अब शेष नहीं है l इस पर उन्होंने आयुक्त से न्याय दिलाने की बात कही l (उप जिला धिकारी व तहसील दार भी हुए तलब) आयुक्त ने भुक्त भोगियों की बात सुनने के बाद उपजिलाधिकारी व तहसील दार को तलब कर मामले की जानकारी ली l इन अफसरों ने बताया कि जमीन खरीदने वालों ने दो करोड़ रुपये की धनराशि दीपांशु बेलवाल और सहखातेदार कमल बुडलाकोटि के खाते में ट्रांसफर की है l राजस्व अधिकारी ने उन्हे बताया कि दीपंशु बेलेवाल की कोई जमीन खाते मे शेष नहीं है l इस पर आयुक्त ने आदेश दिये की या तो दीपांशु सब को जमीन उपलब्ध कराए अन्यथा धन राशि वापस करे l अन्यथा उसके खिलाफ लैंड फ्रॉड मामले में मुकदमा दर्ज किया जायेगा l आयुक्त दीपक रावत ने सभी से जमीन के कागज सही ढंग से जाचं कर जमीन खरीदने की नसीहत दी l
