

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









(योगेश पांडे)
(अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करके के दिए निर्देश*)

भीमतालl विधायक राम सिंह कैड़ा ने भीमताल ब्लॉक के पिंनरो के भटेलिया में जनता की समस्याओं के समाधान हेतु जनता दरबार लगाया।
क्षेत्र के ग्रामीणों ने बिजली, पानी, स्वास्थ, शिक्षा, सड़क, आदि समस्याओं को विधायक कैड़ा व आधिकारियों के समक्ष रखा। विधायक कैड़ा ने संबंधित विभाग के आधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित निदान करने के निर्देश दिए।
विधायक कैड़ा ने आधिकारियों से कहा सरकार की योजनाओ तो जन जन तक पहुंचाना ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलान गांव के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजना पहुंचे ओर उसे लाभ देने की कहा।
विधायक कैड़ा ने कहा मेरा व हमारी सरकार का प्रयास है जन जन तक पहुंच कर उनकी समस्याओं का समाधान हो l
जिस दिशा में लगातार कार्य करने का प्रयास किया जा रहा है l
जनता दरबार में जिला पंचायत सदस्य अनिल चनोतिया, उमेश पलड़िया, खष्टी राघव, त्रिलोचन पलडिया, राजू पलड़िया, शंकर,एस डी एम नैनीताल,सहित जिले के अधिकारी मौजूद रहे।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
