

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हमने स्थानीय लोगोँ को रोजगार के लिए स्थान दिया है l
(योगेश पांडे)
हल्द्वानी, त्यौहार नजदीक आ गया है इस क्रम में पटाखे खिल खिलौने, कलेंडर इत्यादि की दुकाने जगह जगह लग जाती हैं l इसी के चलते हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ऊंचापुल में पटाखों की दुकाने लगाई जा रही हैं, हमने संचालक प्रमोद पंत (पूर्व पार्षद) से बातचीत कर जानना चाहा कि क्या है मानक उन्होंने बताया कि मेरा मुख्य उद्देश्य स्थानीय युवकों को रोजगार देना है किराया किराया न होकर जो खर्चा आता है वह इन दुकान दारों से लिया जाता है l सुरक्षा की दृष्टि से अग्नि शमन की गाड़ी खड़ी करी जाती है l
पंत न कहा मेरा उद्देश्य कमाई नहीं युवाओ को अपने क्षेत्र में कार्य करने का मौका देना है l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
