
(देव भूमि उद्योग व्यापार मंडल ने हल्दू चौड के तथा कथित पत्रकार को मानहानि का नोटिस भेजने का निर्णय)










हल्द्वानी देवभूमि व्यापार मंडल ने हल्दू चौड के तथा कथित पत्रकार को मानहानि का नोटिस भेजने का निर्णय लिया है l
विगत दिन एक तथाकथित पत्रकार ने सोशल मिडिया में देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल हल्दू चौड इकाई के नेताओ पर दीपावली के अवसर पर लगाए जाने वाली बाजार के नाम पर अवैध वसूली का झूठा आरोप लगाते हुए खबर छापी थी l हल्दू चौड इकाई ने इसकी जानकारी प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर को दी थी l हूकम सिंह कुंवर ने अपने स्तर से जांच करने पर अवैध वसूली के इस आरोप को निराधार व मंनगंणत पाया।
जिस अवैध वसूली की बात की गई थी वह देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल द्वारा दुकान दारों की सहमति पर टैंट, बिजली, पानी आदि की व्यवस्था के लिए सहयोग राशि थी जो स्वैच्छा से दी गई थी l
प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर एडवोकेट ने बताया कि मानहानि का कानूनी नोटिस तथाकथित पत्रकार को देने पर सहमति व्यक्त की गई है l दीपावली के बाद अधिवक्ता के नाम से पत्रकार को नोटिस दिया जायेगा l अगर नोटिस के बाद भी लिखित माफी नहीं मांगी गई तो दो करोड़ रुपये मानहानि का केस सक्षम न्यायालय में किया जायेगा l
देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल राज्य की की सम्मानित संस्था है, झूठे आरोपों से संगठन की छवि बदनाम करने की कोशिश की गई है जो व्यापारियों को मंजूर नहीं है l

