


(योगेश पांडे)









मन बड़ा उद्देलित है,, दीपकआज कांग्रेस पार्टी जिसने इस देश को आजादी दिलाई उत्तराखंड जैसे प्रदेश में क्यों पिछड़ रही है? क्या कांग्रेस पार्टी रुदिवादी सोच पर चल रही है जहाँ उम्र का पड़ाव पार कर चुके नेता जो सिर्फ बातें करते हैं और भीतर से विपक्षी पार्टी को समर्थन करते हैं इनकी सुन रही हैं या नई पीढ़ी जो इस प्रदेश को देश की नई सोच को समझ कर जनता की सेवा कर सकने वाले नई पीढ़ी के सेवक को मौका नहीं दे रही है? कांग्रेस इस देश को अंधेरे से उजियारे की ओर लेकर आई है परंतु क्या आज उत्तराखंड मे यह सही कि हमें आज भी उन नेताओं पर विश्वास है जो जनता का विश्वास भी न जीत पाए? मेरे दिल में यह सोच उद्देलित है कि आज हम उन लोगों को समझ ही नहीं पा रहे हैं जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी पार्टी सेवा में लगा दी l हर लडाई को लड़ने के लिए सेना की जरूरत होती है और उससे पहले अच्छे सेनापति की l हम यह लड़ाई तब जीतेंगे जब सेनापति नई सोच आधुनिक लड़ाकों के साथ जन मुद्दों व उत्तराखंडियत की लड़ाई लड़ेगा l जिसके लिए उत्तराखंड निर्माण के लिए हमारे भाईयों बहनों ने बलिदान दिया है l
