

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









(कुछ इस तरह चीनपुर में की जा रही है रिपेयरिंग सड़क की इधर कार्य चल रहा है और उधर उखड़ गई सड़क) (योगेश पांडे) हल्द्वानी उंचापुल चीनपुर में विभाग द्धारा जगह जगह टूटी हुई सड़क का निर्माण किया जा रहा है l लेकिन इस कार्य से वहाँ के स्थानीय निवासी संतुष्ट नहीं है, सामाजिक कार्यकर्ता प्रेमा जोशी ने बताया कि इस प्रकार धन की बर्बादी करने से अच्छा सड़क रिपेयरिंग का कार्य करते ही नहीं पहले कम् से गड्डों का ख्याल कर वाहन हल्की स्पीड में हो जाते थे अब भर गए वो भी इस तरह कि इधर भरे उधर उखड़ गए अब दुर्घटना का खतरा बड़ गया है l प्रेमा जोशी ने बताया कि जब मैंने कर्मचारीयों से ठेकेदार का नम्बर माँगा तो वे बोले हम नहीं जानते कौन है ठेकेदार lप्रेमा जोशी ने समाचार के माध्यम से सम्बन्धित विभाग से पूछा है कि आखिर इस घटिया कार्य के लिए कौन है जिम्मेदार l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
