

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









(सामाजिक कार्यकर्त्ता और कांग्रेसी राजेंद्र उपाध्याय काफी आहत)
(योगेश पांडे) .
.हल्द्वानी लाल डांट का आयुर्वेदिक औषधालय और पंचकर्म चिकित्सा केंद्र की सुविधा क्षेत्र से हटा दी गई है, आयुर्वेदिक इलाज और पंचकर्म चिकित्सा कराने वाले रोगियों को अब शहर के आयुष अस्पताल में जाना पड़ेगा l जिससे उनका समय और किराया अधिक लगेगा, क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सत्ता से जुड़े प्रभावशाली महानुभाव यदि जोर डालते तो क्षेत्र में यह सुविधा बनी रहती पर कदाचित उन लोगों ने इस बात पर विशेष ध्यान नहीं दिया l
समाज के अन्य प्रभावशाली सज्जनों ने भी इसका संज्ञान नहीं लिया l उन्हें स्वास्थ्य केंद्र हटने की जानकारी या तो नहीं होगी या उन्होंने जरूरत नहीं समझी होगी l राजेंद्र उपाध्याय ने बताया की अपने कंधे के दर्द से वह यहां पंचकर्म चिकित्सा करवा कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर चुके हैं… एक अन्य औषधालय कटघरिया क्षेत्र में है पर वहां पंचकर्म सुविधा नहीं है… सीजनल एलर्जी की चिकित्सा को लाल डांठ जाने पर पता चला यह केंद्र अब आयुष हॉस्पिटल में चला गया… यहां काफी लोग चिकित्सा और पंचकर्म के लिए आते थे l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
