

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(योगेश पांडे)
भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज पस्या में भवन नहीं होने के कारण छात्र छात्राओं को पठन पाठन में काफ़ी परेशानियां का सामना करना पडता था l
बच्चे खुले मैदान में पढ़ाई करने को मजबूर थे। छात्र छात्राओं व अभिभावकों ने विधायक राम सिंह कैड़ा से भवन बनाने की मांग की।
विधायक कैड़ा ने छात्र छात्राओं के समस्या को देखते हुए शासन से कक्षा कक्षों के लिए 19 लाख स्वीकृत कराकर भवन निर्माण का स्थलीय निरक्षण किया l
निर्माण कार्य अंतिम चरण में है जल्दी ही विद्यालय को नए कक्षा, कक्ष मिल जायेंगे । साथ ही विधायक कैड़ा ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना, ग्रामीणों ने बिजली,पानी, सड़क, शिक्षा आदि की समस्याओं को विधायक कैड़ा के समक्ष रखा l
विधायक कैड़ा ने संबधित अधिकारी को समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। विधायक कैड़ा ने कहा मेरा प्रयास क्षेत्र की समस्याओं का समाधान हो जिस दिशा में लगातार कार्य करने हेतु प्रयासरत हूँ । विधायक ने आधिकारियों को सरकार की योजनाओ को जन जन तक पहुंचाने को कहा l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
