

(हम दिल से ललित के साथ हैं, और भी बहुत है जो ललित के साथ हैं लेकिन हैं भाजपा में)









(योगेश पांडे) हल्द्वानी कांग्रेस पार्टी से नगर निगम चुनाव के महापौर पद के प्रत्याशी ललित जोशी ने आज लाल डांट पर सुंदर कांड का पाठ कर अपना एक और कार्यालय खोला और डोर टू डोर प्रचार किया l राम भक्त एक कुशल योद्धा और बुद्दि के स्वामी श्री हनुमान की कृपा पाने को पहले आफिस और चुनाव प्रचार का आगाज भी ललित ने सुंदर कांड का पाठ व पूजा अर्चना कर बिगुल फूंका था चुनाव प्रचार का । आज इस मौके पर प्रकाश पाटनी ने अपने भाजपा से कांग्रेस में आना सिर्फ ललित जोशी का व्यवहार व दोस्ती के कारण बताते हुए कहा कि अभी भाजपा में ऐसे बहुत से कार्य कर्ता हैं जो हैं तो भाजपा में पर दिल से ललित के साथ हैं सुनने में कुछ अजीब लगता है आपको भी और हमको भी पर बता दूँ राजनीति है भाई यहाँ कुछ भी अचम्भा नहीं l
