

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









( अधिकारियो को दिये समस्याओ का समाधान करने के निर्देश)।

(योगेश पांडे)
भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने आज भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा ब्लॉक के ग्राम सभा खुजेठी, पनतोली, पतलिया, भीडापानी, नरतोला, महतोली, आदि गाँव का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओ को सुना, ग्रामीणों ने सड़क, बिजली, पानी,स्वास्थ्य शिक्षा आदि समस्याओ को विधायक कैड़ा के सम्मुख रखी, विधायक कैड़ा ने लोनिवी विभाग के अधिकारियो को भीडापानी से खुजेठी -बलना मटियाल मोटर मार्ग पर डामरीकरण का आंगणन तैयार कर शीघ्र शासन को भेजनें के निर्देश दिये।
. विधायक कैड़ा ने कहा जैसी ही आगणन तैयार होकर शासन पर पहुंचेगा शीघ्र डामरीकरण के लिए धनराशि स्वीकृति कराई जाएगी।
उधर विधायक कैड़ा ने अन्य समस्याओं के लिए संबधित विभाग के अधिकारियो को फोन कर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिये! इस दौरान प्रताप पडियार, भवान चौहान, यशू चौसाली,खीम सिंह पड़ियार, देवेंद्र चौसाली,, देवेंद्र पडियार,पूरन सिंह चौसाली, महेंद्र सिंह रमेश सिंह पडियार ,किसन सिंह, लाल सिंह नगदली, तिलोक सिंह, ललित मोहन शर्मा सहित आदि लोग मौजूद रहे ।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
