

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









( नैनीताल जिले के सात निकायों की गणना के लिए तीन मतगणना स्थल बनाये)
(योगेश पांडे)

नैनीताल जिले के सात निकायों की गणना के लिए तीन मतगणना स्थल बनाये गए हैं l एम बी इंटर कालेज में हल्द्वानी, लालकुंआ, कालाढूंगी, नैनीताल व रामनगर में रामनगर के वोटों की गिनती होगी l
उप निर्वाचन अधिकारी शिव चरण द्धिवेदी ने बताया कि परिणाम के बाद विजेताओं को जलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा मतगणना डयूटी में लगे कर्मचारी मोबाइल का प्रयोग नहीं कर सकेंगे l नैनीताल जिले में एक महापौर, पांच नगर पालिका अध्यक्ष एक नगर पंचायत अध्यक्ष के अलावा एक सौ बीस पार्षदों और सभासदों की सीट को लेकर मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो जायेगी l कुल 2,28,119 मतों की गिनती होनी है l एम बी इंटर कालेज में निगम के 289 बूथों की मतपेटी यों को सात स्ट्रांग रूम में रखा गया है l कालाढूंगी और लालकुंआ के लिए अलग स्ट्रांग रूम बनाया गया है l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
