

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(नसीहत का पाठ पढ़ाते हुए कहा यह सड़क आपकी भी है मुझे साठ फीट सड़क चाहिए)
पूछा आखिर ऐसी क्या मजबूरी है जो घर छोड़ सड़क पर आ गए
(योगेश पांडे)
हल्द्वानी नगर निगम की टीम पूरे शहर में अतिक्रमण पर कारवाई कर रही हैl
इसी क्रम में नगर निगम की टीम दो जेसीबी के साथ वनभूलपुरा लाइन नम्बर आठ पर पहुंची l नगर निगम की टीम के साथ महापौर गजराज भी थे l
नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने नगर निगम की टीम को घरों दुकानों के आगे व नालियों के ऊपर बने अवैध निर्माण को तोड़ने का आदेश दिया आदेश का पालन करते हुए टीम ने अवैध निर्माण को जेसीबी से तोड़ा व घरों के बाहर निकले अवैध छज्जों को भी गिराया इस कारवाई पर विरोध होते देख गजराज ने मोर्चा संभालते हुए कहा बताओ मुझे ऐसी क्या मजबूरी है जो आप घर छोड़ सड़क पर आ गए जिस दिन से कुर्सी संभाली है यहाँ से लगातार शिकायत आ रही है कि चलने की जगह भी नहीं बची आखिर ऐसा क्यों यह शहर आपका भी है l
आपके बच्चे भी स्कूल जाते होंगे फिर क्यों यह सड़क चलने काबिल नहीं है क्यों दुकानों का समान सड़क पर फैला रखा है l
मैं सिर्फ इतना जानता हूँ कि मुझे हल्द्वानी में 60 फिट सड़क चाहिए l आप लोग भी नैतिकता के आधार पर सहयोग करें यह शहर हम सबका है l
नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने कहा पूरे शहर को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है l अवैध निर्माण खुद तोड़ कर आप भी हमें सहयोग कीजिये l इस दौरान कुछ जगह पर भारी विरोध को देखते हुए पुलिस को हल्का लाठी चार्ज भी करना पड़ा l एस ओ नीरज भाकुनी ने खुद कमान संभालते हुए लाठी चार्ज कर भीड़ को खदेड़ा l कहीं पर लोग नगर निगम की इस कारवाई को सही बताते हुए वीडियो बनाते नजर आये l नगर निगम की टीम आज भी शहर को अतिक्रमण मुक्त करने अभियान में निकलेगी l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
