

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(मोबाइल बरामद) l
(योगेश पांडे)
मंगल वार को वादी दया किशन मिश्रा पुत्र स्व अम्बा दत्त मिश्रा निवासी एल आई सी रोड रामनगर जिला नैनीताल द्वारा तहरीर दी कि अज्ञात चोर द्वारा अपनी एसआईसी रोड रामनगर स्थित दुकान से अपना मोबाइल चोरी कर लिया गया है।
शिकायत के आधार पर कोतवाली रामनगर में मु0अ0सं0 48/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत की गयी।
उक्त अभियोग के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक अरुण सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा अनस उर्फ अन्ना पुत्र मौ0 शरीफ नि0 बेड़ाझाल रामनगर नैनीताल उम्र 19 वर्ष को रेलवे पड़ाव के खाली मेदान से चोरी के मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को मा0न्या0 के समक्ष पेश किया जा रहा हैं।
पुलिस टीम-
1- उ0नि0 सुरभि राणा
2- कानि0 विजेन्द्र सिंह
3- कानि0 संजय सिंह
4- कानि0 राशिद
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
