

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(योगेश पांडे)
भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने आज विधानसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान सदन में सरकार से कहा मेरी भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा, धारी, रामगढ़ व भीमताल कृषि बाहुल्य क्षेत्र है दीन दयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत किसानो द्वारा सहकारिता समितियों से जो कृषि ऋण लिया गया है l
पहले किसान अपने उत्पाद को बेचने के बाद वर्ष में एक ही बार क़ृषि ऋण जमा करते थे l जिससे किसानो को कोई परेशानी नहीं होती थी लेकिन इस बार किसानो से तय समय से पूर्व ही वर्ष में 2 बार कृषि ऋण की वसूली की जा रही है जिस कारण किसान परेशान है l
उनके सामने आर्थिक संकट आ गया है विधायक कैड़ा ने सदन में सरकार से किसानो द्वारा सहकारिता समितियों से लिए गए कृषि ऋण की वसूली साल में एक ही बार करने की मांग की l
साथ ही विधायक कैड़ा ने शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से मुलाक़ात कर भीमताल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शिक्षको के रिक्त पदों पर नियुक्त करने, हाईस्कूलों का इंटर कालेजो. में उच्चीकरण करने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो का उच्चीकरण करने की मांग की l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
