

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(जज फार्म और बजुनिया हल्दू नलकूप खराब होने से समस्या, नगर के आखरी छोर में बना रहा पानी का संकट)
(योगेश पांडे)
हल्द्वानी अभी गर्मी शुरू नहीं हुई की पानी के लिए नगर में रोना शुरू हो गया l
भोले नाथ की भक्ति आराधना छोड़ लोग पानी के लिए लाइन में लग तपस्या करते देखे गए l वह तो जल संस्थान का शुक्रिया अदा करते बोले कम से कम टैंकरों के माध्यम से तो पीने के लिए दो बाल्टी मिल जा रहा है l जज फार्म क्षेत्र की नलकूप की मोटर मंगल वार दोपहर को खराब हो गई थी l इस कारण यहाँ के पाँच हजार लोगों को पानी की सफ़्लाई नहीं मिल पाई नव नियुक्त पार्षद रेखा बिनवाल ने बताया कि जल संस्थान ने नलकूप से पाइप निकालने का कार्य शुरू कर दिया है मेरी अधिकारीयों से बात हो गई है l जल संस्थान ने टैकरों से पानी का वितरण करवाया कम से कम लोगों को पीने का पानी तो मिल गया l पर्यावरण सुरक्षा एवं विकास समिति जज फार्म के अध्यक्ष विश्वम्भर कांडपाल ने गर्मी से पहले ऐसी स्थिति पर चिंता जताई साथ ही जल संस्थान से नई मोटर लगाने की माँग की l बजुनिया हल्दू का नलकूप 12 दिनों के बाद भी ठीक नहीं हो पाया है l
क्षेत्र के प्रशासक ग्राम प्रधान मनीष आर्य सिंचाई विभाग की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाये हैं मनीष ने कहा कि इनकी लापरवाही के कारण त्योहार के दिन भी लोग पूजा छोड़ पानी के लिए परेशान हैं वहीं होली का त्योहार भी नजदीक आ गया है उन्होंने अति शीघ्र नलकूप ठीक कराने की मांग मीडिया के द्धारा की l इस नलकूप के खराब होने से दमुवा ढुंगा कठघरिया चौफुला और लोहरिया साल के अंतिम छोर तक लोग पानी के लिए परेशान हैं। जल संस्थान के सहायक अभियन्ता रवींद्र कुमार ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में जल संस्थान के नौ टैंकरों से पानी बाँटा जा रहा है l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
