

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(पिछले साल नवम्बर में बनी थी रामगढ़ ब्लाक के सूपी क्षेत्र में सड़क)
(योगेश पाण्डे )
हल्द्वानी गुणवत्ता से खिलवाड बन गई आदत हमारे उन लोगों की जिनके पास काम करने व कराने का जिम्मा होता है इसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिला रामगढ़ ब्लाक के सूपी गाँव में जहाँ ढाई करोड़ रुपये से बनाई गई सड़क मात्र चार माह में ही जगह जगह उखड़ने लगी है हाल यह है कि डामर उखड़ने के बाद सड़क पर बजरी फैल रही है ऐसे में चार पहिया वाहनों के साथ साथ दुपहिया वाहनो के लिए लगातार दुर्घटना का खतरा बना हुआ है l
गुणवत्ता से खिलवाड कर बनाई गई सड़क लोनिवि के अधिकारी यों की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े करती है और अगर कोई बड़ी दुर्घटना होती है जिम्मेदारी कौन लेगा इस पर संदेह रखती है लो जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क निर्माण की पूरी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और जो भी जिम्मेदार है उस पर कठोर कारवाई भी होनी चाहिए l
नैनीताल जिले के रामगढ़ ब्लाक में मल्ला सूपी – रुसानी- दिगडी- कपुवा- लोधिया सड़क लंबे समय से बदहाल थी । कई गांवों का सम्पर्क मार्ग होने के कारण लम्बे समय से ग्रामीणों की इस सड़क को बनाने की माँग पर वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्य योजना के तहत के लिए शासन से 2.51 करोड़ रुपये का बजट जारी हुआ l 18 दिसम्बर 2023 को स्वीकृत आदेश जारी होने के बाद भी काम शुरु होने में कई महीने लग गए l
पहले लोकसभा चुनाव फिर मान सून सीजन की वजह से मामला अटक गया इसके बाद नैनीताल स्थित खंड डिवीजन से काम शुरु कर नवम्बर 2024 में सड़क को लोगों को खोल दिया l
पर चार माह में ही सड़क ने जगह जगह से उखड़ कर अपना दर्द बयाँ कर दिया कि किस कदर रुपयों का बन्दर बाँट कर उस पर लीपा पोती कर दी l इस सड़क की दुर्दशा ने पूरे सिस्टम को ही सवालों के कठघरे में खड़ा कर दिया है l
विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा कि सड़क के खराब होने का मामला संज्ञान में आया है। लोनिवी को इसके स्पष्ट आदेश दिये गए हैं कि जहाँ जहाँ भी सड़क खराब है सर्वे कराने के बाद मार्च में कार्य शुरु कराना होगा l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
