

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










( गन्दी मानसिकता के चलते हो रहे हैं ऐसे कृत्य रहे सावधान)
(योगेश पांडे)
उधम सिंह नगर रुद्रपुर से एक गन्दी मानसिकता का मामला सामने आया है ट्राजिट कैंप थाने में एक महिला ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उसके पड़ोस में रहने वाले युवक ने उसकी नहाने व टायलेट की तस्वीर अपने मोबाइल से ली है l तहरीर देते हुए उसने मुकदमा दर्ज करने की बात करी है lपुलिस ने बताया कि मूल रूप से मध्य प्रदेश रहने वाली एक युवती फिल्हाल निवासी आवास विकास रुद्रपुर में रहने वाली ने तहरीर देते हुए कहा कि वह एक निजी कम्पनी में कार्यरत है 12 मार्च की रात आठ बजे वह काम से लौट कर जब बाथरूम में नहाने गई तो उसे शौचालय के रोशन दान में एक मोबाइल रखा मिला उसकी तस्वीर लेकर उसने मालिक मकांन को बुलाया और वाकया बता कर छानबीन को मकान मालिक के साथ छत पर गई तो वहाँ ग्राउंड प्लोर पर रहने वाले हरीश को देखा उसके हाथ में वही मोबाइल देखकर उसने मोबाइल की तलाशी ली तो पाया उसमें उसके और उसके रूम मेट के नहाने और शौचालय की तसवीर पाई गई l जिसमें से कुछ फोटो डिलेट कर दी गई थी लेकिन वह फोल्डर में पड़ी थी l पुलिस ने कहा कि मोबाइल जब्त कर जाँच शुरू कर दी है जल्द हो दूध का दूध और पानी का पानी होगा l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
