

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










( कम बरसात की सर्दी से उत्पादन रहा प्रभावित)
(योगेश पांडे )
हल्द्वानी सर्दी का मौसम गुजरने को है और गर्मी का मौसम दस्तक दे रहा है बड़ती गर्मी से एकमात्र निजात दिलाने वाली बिजली का उत्पादन कम होने लगा है माह फरवरी में लक्ष्य के अनुमान से 5.47% तक कम बिजली बनी है l इस रिकार्ड की पुष्टि (यूजेवीएनएल) उत्तराखंड जल विद्युत निगम की ओर से फरवरी में जारी रिकार्ड से हुई है l (पिछले तीन वर्षों की स्थिति रिकार्ड के अनुसार इस प्रकार है) वर्ष, 2022 लक्ष्य 263.4 उत्पादन 273.3 lवर्ष 2023 लक्ष्य 259.4 उत्पादन 265.6 lवर्ष 2024 लक्ष्य 283.4 उत्पादन 237.7 l निगम के आकड़ों के अनुसार फरवरी में 258.5 एम यू बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा गया था l इसके उल्टा 14 परियोजनाओं में 244.38 एम यू बिजली ही बन पाई l इसके पूर्व दिसम्बर और जनवरी में भी बिजली उत्पादन लक्ष्य के अनुरूप कम हुआ था l गर्मी शुरु होने से पहले ऐसे संकेत अच्छे नही हैं l अगर ऐसे ही हालत रहे तो इस सीजन में प्रचण्ड गर्मी का सामना करना होगा l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
