

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(एसएसपी नैनीताल की प्रेरणा से )
(योगेश पांडे)
हल्द्वानी आज दिनांक 20/3/2025 को प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में भगवत सिंह राणा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन द्वारा हल्द्वानी कोतवाली में ई बायोटोरियम का नि शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।
शिविर में दवा मुक्त भारत अभियान के तहत स्वस्थ रहने हेतु अपनाई जाने वाली जीवनशैली के बारे में बताया गया।
ई–बायोटोरियम टीम के प्रभारी ललित पांडे एवं टीम द्वारा बायो मैग्नेटिक थैरेपी पर आधारित बायो मैग्नेटिक स्लीपिंग मैटर्स की उपयोगिता और उसके फायदे के बारे में भी जानकारी दी गई। स्वास्थ्य शिविर में शैलजा पांडे, उमा पन्त, त्रिलोक लटवॉल, कमलेश व पुलिस अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
