


(योगेश पांडे)









हल्द्वानी प्लास्टिक कितना खतरनाक हैं l मानव व पशु पक्षी के लिए घातक है यह बात मैफिल्वूड स्कूल के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक में अभिनय कर बताई l आज मानव जीवन से लेकर प्रकृति के बदलाव में होने वाले कारणों में सबसे बड़ा कारण है, प्लास्टिक का उपयोग l यदि अपनी प्राकृतिक सम्पदा और मानव जीवन को बचाना है तो हमें आज और अभी संकल्प लेना होगा न प्लास्टिक का उपयोग करेंगे ने करने देंगे lयह बात दिव्या पलड़िया ने कही उन्होंने कहा यदि छोटे पन से ही हम इस प्लास्टिक से होने वाले हानि उस से होने वाले नुकसान को को समझ जायेंगें तब तो आगे लोंगो को जागरूक कर सकेंगे l
