

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(नवरात्र के उत्पाद खुद दफ्तर दफ्तर जाकर बेच रही हैं बैनी सेना की कार्यकर्ता)
(योगेश पांडे)
हल्द्वानी चैत्र नवरात्र से पहले नगर निगम की बैनी सेना ने माता के पूजन और श्रगांर के लिए विशेष वस्त्र, झण्डे और अन्य धार्मिक सामग्री तैयार की है l इस बैनी सेना ने मूंगफली, साबूदाना जैसी उपवास सामग्री भी तैयार की है l बैनी सेना की महिलाएं धार्मिक आयोजनों में अपना सहयोग देते आए हैं l इस बार भी वह नवरात्र में विशेष पूजा की सामग्री बना खुद दफ्तर दफ्तर जाकर बेच रही हैं l इस कार्य को करने का उनका मुख्य उद्देश्य लोगों को पूजा की सामग्री में गुणवत्ता मिले और बैनी सेना की आय बढ़ाने का है l बैनी सेना की इस पहल के तहत शनिवार को राज्य कर उपायुक्त विशेष अनुसंधान इकाई हेम लता शुक्ला को माता के श्रगांर और पूजन की सामग्री भेंट की गई l बैनी सेना के सदस्य कमला देवी, गीता पांडे, कमला बिष्ट, रेखा वर्मा का कहना है कि वह हर सरकारी दफ्तर में जाकर पूजन व श्रगांर सामग्री बेच रहे हैं और लोग खरीदने के साथ साथ उनकी इस पहल की सराहना भी कर रहे हैं l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
