



(पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच हीरानगर में होने वाली महिला रामलीला पुनर्नवा महिला समिति की एक अनूठी पहल)









(योगेश पांडे)
हल्द्वानी l महिलाएं क्या नहीं कर सकती यह साबित कर दिखाया पिछले दो सालों से महिला रामलीला का सफल आयोजन कर पुनर्नवा महिला समिति ने l समिति की अध्यक्ष लता बोरा ने बताया कि पिछले दो सालों से होने वाली महिला रामलीला इस वर्ष भी 1 अप्रैल से शुरू कराई जायेगी l
रामलीला को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण हो गई हैं आज 31 मार्च को ध्वजा पूजन कार्यक्रम पण्डित कैलाश चन्द्र भट्ट ने वैदिक मन्त्रों से सम्पन्न कराई l
कल से रामलीला का मंचन तीन बजे से कराया जायेगा l उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष किन्हीं कारणों से रामलीला का मंचन दस दिन किया गया था l
लेकिन इस बार 11 दिनों तक मंचन कराया जायेगा l लता बोरा ने बताया कि इस बार का मुख्य आकर्षण माता सीता का के जन्म का भव्य मंचन होगा l इस बार भी चार साल से 75 साल तक की महिला कलाकार अपनी अलग अलग भूमिका में नजर आयेगी l लीला मनराल इस बार भी शबरी और सुषैन वैद्य की भूमिका में अंगद की भूमिका में निर्भिका जोशी बाल हनुमान के पात्र में निवेदिता जोशी, शत्रुघ्नं के पात्र में 12 वर्षीय सिद्दी जोशी नजर आएंगी l राजा जनक के पात्र में हेमा पतलिया नजर आएंगी l लता बोरा ने इस बार भी अधिक अधिक लोगों से आने की अपील की है l इस दौरान समिति की उपाध्यक्ष यशोदा रावत, जानकी पोखरिया, मंजु बनकोटी, निर्मला बहुगुणा, कुसुम बोरा, जया बिष्ट, अंजना बोरा आदि शामिल रहे l
