

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










( अब आंदोलन को बाध्य महिलाएं रात भर धरने पर बैठी शराब की दुकान के आगे, शटर भी नही खुलने दिया पाटकोट में)
(योगेश पांडे)
रामनगर वाह री सरकार तेरी जय जय कार रामनगर पटकोट से एक किलोमीटर दूर राजस्व ग्राम है नाम रामपुर l समस्या यह हैं यहां की ग्रामीण यहां लम्बे समय से सड़क की मांग कर रहे हैं पर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई l महिलाओं का आक्रोश तब जागा जब यहां शराब की दुकान खोलने का निर्णय लिया गया l धरने पर बैठी महिला बबिता बिष्ट ने कहा कि हमने सरकार की सच्चाई देख ली है, हकीकत यह है कि विकास की बात करने वाली सरकार जरा धरातल औरपर उतर कर देखे कि क्या स्थिति है शिक्षा स्वास्थ्य और सड़कों की l हर रोज पलायन हो रहा हैं गांव गांव खाली हो रहे हैं और सरकार झूठे कागजों का पेट भर प्रधानमंत्री मोदी से अपना पीठ थपथपवा रही हैं l उन्होंने कहा कहां हैं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार स्थिति यह कर दी की अपने सारे काम धाम छोड़ कर शराब की दुकानों के विरोध में धरने पर हम महिलाओं को बैठना पड़ रहा है l लेकिन सरकार और जिम्मेदार अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगी l धरना देने वाली महिलाओं में दमयंती देवी, कमला देवी, तुलसी देवी, पार्वती देवी, गोदावरी देवी, सुमन आदि रहीं l पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी ने कहा वन ग्राम के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं और सरकार अपने राजस्व को बड़ाने के लिए शराब की दुकान खोल रही है इसका पुरजोर विरोध किया जा रहा हैं l सरकार का विकास आंदोलन के रूप में सामने आ रहा है, सड़क नही शराब लो की नीती पर l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
