

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(ग्रामीणों को गिनाई सरकार की योजनाएं )
(योगेश पांडे)
भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने गाँवचलोबस्ती चलो अभियान के तहत आज भीमताल विधानसभा के ओखलकांडा ब्लॉक के ककोड, गाजा, चमोली गाजा, गौनियारों, हरीशताल, पटरानी आदि गाँव का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओ को सुना संबधित विभाग के अधिकारियो को फ़ोन कर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए l
विधायक कैड़ा ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता को बताई विधायक कैड़ा ने आम जन के मध्य सक्रियता से पहुंचाने का आह्वान किया तत्पश्चात भाजपा कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों के साथ गांव में पदयात्रा निकाली विधायक कैड़ा ने कहा सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुँचे इस दिशा में कार्य किया जा रहा है सभी ग्रामीणों से सरकार की योजनाओं का लाभ लेने को कहा l
इस दौरान सुरेश सिंह मेवाड़ी, जीवी डीकर मेवाड़ी,मनोज मेवाड़ी, नन्द राम, चनर राम, इंदल सिंह, गणेश सिंह, प्रलाद सिंह, दीवान सिंह, सुरेश सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
