

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(अधिकारियों को दिए गुणवत्ता से कार्य करने के निर्देश)
(योगेश पांडे)
भीमताल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत काठगोदाम से हैड़ाखान खनश्यू 120 गाँवो सहित चम्पावत जिले को जोड़ने वाला मोटर मार्ग विगत लम्बे समय से भूकंप के कारण किमी 3 पर क्षतिग्रस्त हो गया था, जिस कारण ग्रामीणों को अवागमन में किमी 3 पर काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता था l
बरसात के दौरान कीचड होने से गाड़ी की फसने की संभावना बनी रहती थी l
और अन्य समय काफ़ी धूल के कारण छोटे वाहनों से अवागमन में परेशानिया होती थी, जिस कारण दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती थी l
विधायक राम सिंह कैड़ा ने ग्रामीणों की समस्या को देखते हुऐ किमी 3 पर क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग पर अस्थाई समाधान हेतु डामरीकरण के लिए पैसा स्वीकृति कराकर आज मौके पर पहुंचकर डामरीकरण कार्य का का निरक्षण किया! अधिकारियो को डामरीकरण कार्य गुणवत्ता से करने के निर्देश दिए! विधायक कैड़ा ने कहा काठगोदाम से हैड़ाखान – खनश्यू मोटर मार्ग जो किमी 3 पर क्षतिग्रस्त है डामरीकरण करने के बाद उसका अस्थाई समाधान किया गया है l
ग्रामीणों को अवागमन में परेशानियो का सामना नहीं करना पड़ेगा, विधायक ने कहा मोटर मार्ग के स्थाई समाधान हेतु कार्यवाही गतिमान है क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग के नव निर्माण व टिटमेन्ट के लिए 36 करोड़ का आँगणन तैयार किया गया है नावाड़ या अन्य मद से धनराशि स्वीकृति कराने की कार्यवाही की जा रही है!
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
