

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










( लूटने का न ढंग पहाड़ की महिलाओं को अम्मा पैलाग और गले से चैन खींच कर हो रहे हैं फरार)
(योगेश पांडे)
हलद्वानी इस शहर में अच्छे भी है बुरे भी गरीब भी है अमीर भी विभिन्न जाती समुदाय के लोग बड़े प्यार से रहते है,, अमन चैन यहां का फैशन है,, पर यहां जनसंख्या कुमाऊं लोगों की ज्यादा है l कुमाऊं के लोग स्वभाव से सीधे और सरल होते हैं इस बात का फायदा अक्सर असमाजिक तत्व उठाते रहते हैं l। आजकल कुछ दिनों से एक नहीं दो गैंग सक्रिय हो रहे हैं एक मोबाइल लूट कर भागने वाला दूसरा चैन खींचकर नौ दो ग्यारह होने वाला अंतर इतना है पहले चैन स्नैचिंग बाइक से धूम फिल्म की स्टाइल में होती थीं अब इमोशनल ब्लैक मेल कर l ऐसा ही वाकया हुआ टीपी नगर पुलिस क्षेत्र के सद्दभावना इंक्लेव में यहां एक युवक ने एक महिला से पहले अम्मा पैलाग कहा अम्मा ने आशीर्वाद देने को दोनो हाथ उठाए और युवक ने अम्मा के लाकेट पर झपट्टा मारा और फरार l हमारी पुलिस सूचना पर जांच करने तो पहुंची और जांच करी भी लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया l सोचिए मेरे आपके शहर की रक्षा की जिस विभाग की जिम्मेदारी है और जिस बात का वेतन उन्हें मिलता है और वह विभाग ही इस तरह मुकदमा दर्ज न कर कार्य में हिलहवाली करेगा तो कौन करेगा शहर की रक्षा l और कौन होगा जिम्मेदार l क्यों अपराधी को शह दी जा रहीं है और क्यों शहर में क्राइम को बड़ावा l एक आम आदमी की राय में पुलिस का इस कदर उदासीन होना ठीक नही है l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
