

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









(योगेश पांडे)
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा आज को एक दिवसीय जनपद भम्रण पर l जानकारी देते हुए प्रॉटोकॉल अधिकारी ने बताया कि टम्टा दिनांक 23 अप्रैल (बुधवार) को नई दिल्ली से अपरान्ह्न 14ः25 बजे पंतनगर एयरपोर्ट पहुॅचेगे।
इसके उपरान्त अपरान्ह्न 14ः35 बजे से पंतनगर विश्वविद्यालय विश्राम गृह से प्रस्थान कर अपरान्ह्न 15ः50 बजे काठगोदाम सर्किट हाउस पहुॅचेगे,तथा सांय 16ः00 बजे से 17ः00 बजे तक सर्किट हाउस काठगोदाम में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण कुमाऊॅ रीजन के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
इसके उपरान्त सांय 18ः15 बजे से 18ः30 बजे तक कैचीधाम मंदिर के दर्शन करेगे जिसके उपरान्त 18ः30 बजे से 20ः00 बजे तक एनएच-109 (कैचीधाम से खैरना अल्मोडा) का स्थलीय निरीक्षण कर अल्मोडा को प्रस्थान करेंगे।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
