


(योगेश पांडे)










उत्तराखण्ड राज्य विधिक प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार , एवं माननीय जिला न्यायाधीश महोदय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुबीर कुमार जी के मार्गदर्शन मे ,सचिव ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल बीनू गुलयानी द्वारा दिनांक 29.04.2025 को भीमताल, भवाली मे विधिक जगरूकता शिविर का आयोजन किया गया! उपरोक्त शिविर में नालसा चाईल्ड फ्रेंडली स्कीम 2024 पॉश एक्ट, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकलाप,सरकारी योजनाएं,ट्रैफिक नियम, साइबर अपराध जैसे ए आई टूल, लिंक,ओ टी पी से हो रहे अपराधों की जानकारी व सतर्कता, निःशुल्क विधिक सहायता, लीगल एड क्लिनिक, स्थाई लोक अदालत , मासिक लोक अदालत , राष्ट्रीय लोग अदालत,नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, हेल्पलाइन पोर्टल आदि विषयों पर जागरूक किया! जिसमें पी एल वी रीतू तथा नवाब खान उपस्थित रहे।

