

(साढ़े नौ से साढ़े बारह बजे तक लोग करते रहे तांडव पुलिस ने किया लाठीचार्ज)









* बालिका से दुष्कर्म की ख़बर फैली आग की तरह और लोगों ने घेर ली मल्लीताल कोतवाली*
(योगेश पांडे)
आमतौर पर शांति के लिए प्रसिद्द नैनीताल में कल जो बवाल मचा उसने प्रशासन और शासन दोनों की नींद तोड़ दी l हमेशा से शांत रहने वाली सरोवर नगरी एक बुजुर्ग उस्मान नाम के ठेकेदार की करनी की भेंट चढ़ गई वरना यह तो अपनी सुंदरता के लिए पूरे भारत और विदेशों में लोकप्रिय है नैनीताल l मामला इस प्रकार है कि जैसे ही लोगों को ख़बर लगी की नैनीताल की एक बालिका से उस्मान नाम के व्यक्ति ने दुष्कर्म किया और वह पुलिस की हिरासत में मल्लीताल कोतवाली में है भीड़ की भीड़ मल्लीताल कोतवाली जा पहुंची और पुलिस से आरोपी को भीड़ को सौंपने की मांग करने लगी कुछ लोगों ने आरोपी को कोतवाली से बाहर निकालने की कोशिश भी की l इतने पर ही नहीं लोगों ने दूसरे समुदाय की दुकानों पर तोड़फोड़ भी शुरू कर दी विरोध करने वालों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा l यह बवाल साढ़े नौ बजे से साढ़े बारह बजे तक चला l तनाव की स्थिति देखने हुए समूचा बाजार खुद ब खुद बंद हो गया l भीड़ ने धार्मिक स्थल के दरवाजे पर भी पत्थर मारे इस पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा l जैसे तैसे मामला शांत करना पड़ा l पुलिस प्रशासन ने बढ़ती भीड़ के तेवर देख पहले ही भारी फॉर्स बुला लिया था l
- कोतवाली के सामने धरने पर बैठे लोगों ने एलान किया है कि आज गुरुवार को सम्पूर्ण नैनीताल का बाजार बंद रहेगा कोई भी दुकान नहीं खोलेगा * l
बोले _ एसपी क्राइम डॉक्टर जगदीश चंद्र,, बालिका से दुष्कर्म का मामला सामने आया है l आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है l मामले को लेकर लोगों में रोष है इसे देखते हुए आसपास के थानों से पुलिस फोर्स बुला लिया गया है l पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने की पूरी कोशिश कर रही है l पीड़िता का मेडिकल कराया गया है l
लोगों ने बताया कि बालिका की मां रिश्तेदारी में गई है उस्मान ने बालिका को घर के काम के लिए अपने वहां तीन दिन से रखा था l उसने बालिका को दो सौ रुपए भी दिए l कल वह उसे कार में ले गया और दुष्कर्म किया l दुष्कर्म करने के बाद वह शहर की प्रमुख रोड पर बालिका को उतार कर भाग गया l मामला पुलिस के पास आने पर उस्मान को हिरासत में ले लिया गया था l

