


(योगेश पांडे)









नैनीताल यदि चाकू होता तो मेरी बेटी के साथ ऐसे कृत्य करने वाले को जान से मार देती यह कहना है नैनीताल दुष्कर्म कांड की पीड़िता की मां का l
राज मिस्त्री बन कर आया था उस्मान बन गया बड़ा कांटेक्टर l बच्चे भी इनके पा गए सरकारी ओहदे l उस्मान की हुई थी दो शादियां l चार दशक पहले राज मिस्त्री बन कर आए उस्मान को नैनीताल में ही बड़ा ठेकेदार बनाते हुए नैनीताल के लोगों ने देखा l
आज उसका यह रूप जब नैनीताल वालों ने देखा तो समझ नहीं पाए यहां के स्थानीय निवासी l सभी हतप्रद और स्तब्ध है कि यह अचानक क्या हुआ l
पीड़िता की मां को अब उत्तराखंड की न्याय प्रणाली और मुख्यमंत्री पर ही भरोसा रह गया है कि उसकी बच्ची के साथ अत्याचार करने वाले अत्याचारी को उचित सजा मिलेगी l

