

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(योगेश पांडे)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में नशे के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने निर्देश दिये गये है।
इसी क्रम में थाना चोरगलिया थानाध्यक्ष राजेश जोशी व कालाढूंगी पंकज जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा
03 मामलों में 03 नशे के तस्करों को 161 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
थाना चोरगलिया-
मंगलवार को कालीपुर शमशान घाट की बगल में झाड़ियां में nअभियुक्त प्रियांशु आर्या पुत्र संतोष राम निवासी ग्राम मानपुर पोस्ट दौलतपुर थाना चोरगलिया जनपद नैनीताल उम्र 21 वर्ष को 54 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के विरूद्ध थाना चोरगलिया पर मुकदमा एफआईआर न०40/25 धारा 60(1)आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तारी में शामिल टीम
1– ASI विजय सिंह राणा
2० कानिo उत्तम सिंह
3-कानि०जीतेन्द्र सिंह
पुलिस टीम द्वारा प्रतापपुर मोड़ के सामने जंगल मे अभियुक्त भुवन राम पुत्र गोपाल राम निवासी प्रतापपुर दौलतपुर थाना चोरगलिया जनपद नैनीताल उम्र 35 वर्ष को 72 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार
किया गया।
अभियुक्त के विरूद्ध थाना चोरगलिया पर मुकदमा एफआईआर न०39/25 धारा 60(1)आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तारी में शामिल टीम l
1– हे०कानि जगदीश सिंह
2० कानिo भारत भूषण
3-कानि०मो नाजिर
अवैध शराब तस्कर थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस टीम के द्वारा दौराने चैकिंग विजयपुर चकलुवा से स्वराज खत्ता को जाने वाला कच्चा रास्ता से अभियुक्त जगतार पुत्र कुलदीप निवासी देवलचौड थाना कालाढूंगी जिला नैनीताल उम्र 25 वर्ष को 35 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरूद्ध थाना कालाढूंगी में FIR NO. 53/25 धारा 60 (1) आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी में शामिल टीम:
कानि0 गगन भण्डारी
कानि0 किशन नाथ
का0 मिथुन कुमार
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
