

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(योगेश पांडे)
महामहीम राज्यपाल उत्तराखंड गुरमीत सिंह दिनांक 24 मई (शनिवार) से जनपद भ्रमण पर आ रहें है। इस आशय की जानकारी देते हुए एडीसी, राज्यपाल अमित श्रीवास्तव ने बताया महामहीम राज्यपाल महोदय दिनांक 24 मई (शनिवार) को देहरादून राजभवन से प्रातः 09 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर 11 बजे पी0डब्ल्यू0डी0 गेस्ट हाउस नजीबाबाद उत्तर प्रदेश पहुंचेंगे । जिसके उपरांत प्रातः 11ः30 बजे से कार से प्रस्थान कर अपराहन 02 बजे मण्डी गेस्ट हाउस काशीपुर पहुचेंगे। इसके उपरान्त अपरान्ह्न 02ः45 बजे से मण्डी गेस्ट हाउस काशीपुर से प्रस्थान कर शाम 04ः45 बजे राजभवन नैनीताल पहुचेंगे।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
