

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










( हलद्वानी में रिश्तों को तार तार करने वाली एक माह के भीतर दूसरी बड़ी घटना इसके पहले एक बाप ने अपनी ही नाबालिक बेटी से किया मुंह काला दो नहरिया मुखानी थाना क्षेत्र में)
जहां नारी का सम्मान नहीं वहां धर्म और भगवान नहीं वेद पुराणों में ही नहीं इस बात का वर्णन कुरान गुरुग्रंथ और बाइबिल में भी है
(योगेश पांडे)
हल्द्वानी सब धर्मों के लोगों के लिए शरणगाह और एक मिशाल शहर हल्द्वानी दुःख या सुख सब मिलकर रहते हैं l
इन्ही कुछ सभ्य और नेक लोगों के बीच अपवाद पैदा हो गए हैं l
इसे किसी धर्म जाती से न जोड़े तो बेहतर l
क्योंकि पिता पुत्री का बंधन रिश्ता,, भाई बहन का बंधन रिश्ता जैसी पवित्र और अटूट रिश्ते को कुछ दरिंदे तार तार कर इस अनूठे और सबकी शरण स्थली हल्द्वानी को बदनाम कर रहे हैं l
आज से पांच दिन पहले एक पिता ने वनभूलपूरा थाने में तहरीर दी की उसकी सात वर्षीय नाबालिक बेटी से उसके 17 वर्ष के चचेरे भाई ने दुष्कर्म किया घटना के वक्त नाबालिक घर में अकेली थी l
जब शाम को बेटी ने अपनी आपबीती घर में बताई तब वह पुलिस के पास आया है l
पुलिस ने आरोपी को पकड़ न्यायालय के सामने पेश किया और किशोर नाबालिक होने के कारण बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है l
*हो गई इति श्री *
अब सुनो उस सात वर्ष की बालिका पर क्या बीतेगी जब कोर्ट में काला कोट पहने वकील तरह तरह के सवाल पूछेंगे l उस पीड़िता का बलात्कार तो एक बार हुआ अब हर माह वकील समाज और समाज के ठेकेदार उसका अपमान कर बलात्कार करेंगे l
सोचो जिस भाई पर बहन भरोसा करती है कि पिता के बाद वो उसकी लाज बचाएगा और रक्षा करेगा तो ऐसे दरिदों से क्या उम्मीद l
उस पिता से बेटी क्या आश लगाएगी जो बेटी का कन्यादान कर पुण्य प्राप्त करताl
वहीं उसकी अस्मत लूट रहा है*
आखिर क्यों ऐसा हल्द्वानी ही नहीं अन्य जगहों पर भी हो रहा है l
जब हमने खोज करी तो दो बातें सामने आई मोबाइल की वह अश्लील साइट l
और दूसरा नशा जो शराब नहीं मेडिकल स्टोर से बिकने वाली प्रतिबंधित दवाई है जो आज युवा ही नहीं प्रौढ़ भी उपयोग कर रहे हैं l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
