

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(धारी एस सी महिला सीट, ओखलकांडा भीमताल बेतालघाट सीट सामान्य)
(योगेश पांडे)
भीमताल (नैनीताल) नैनीताल जिले में ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य जिला पंचायत सदस्य और ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए जिलाधिकारी वंदना सिंह की संस्तुति के बाद शुक्रवार देर रात अनारक्षित आरक्षण सूची जारी के दी गई l इसके दो दिन बाद शनिवार व रविवार को आपत्तियां सुनना तय किया गया l
आपत्तियों के निस्तारण के बाद ही अंतिम आरक्षण सूची जारी की जाएगी l आरक्षण को अपने मुताबिक न देखकर पहले से चुनाव की तैयारी कर रहे दावेदारों ने शनिवार को ही अपनी आपत्तियां दाखिल कर दी हैं l
नैनीताल जिला के 457 ग्राम पंचायतों के साथ 8 ब्लॉक प्रमुख और 27 जिला पंचायत सदस्यों के लिए चुनाव होना है l
*ब्लॉक प्रमुख के लिए आरक्षण की सूची इस प्रकार है *
धारी अनुसूचित जाति महिला l
रामगढ़ अनुसूचित जाति l
हल्द्वानी अन्य महिला l
कोटाबाग अन्य महिला l
रामनगर अन्य महिला l
ओखलकांडा अनारक्षित l
भीमताल अनारक्षित l
बेतालघाट अनारक्षित l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
