

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(सफल आयोजन पर श्रदालुओं और पुलिस जिला प्रशासन का भी जताया आभार)
(योगेश पांडे)
नैनीताल: विश्व प्रसिद्ध बाबा नीम करौली महाराज जी के पावन आश्रम कैंची धाम के स्थापना दिवस पर हुए भव्य आयोजन की सराहना करते हुए पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
सांसद अजय भट्ट ने कहा कि बाबा नीम करोली महाराज जी के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री धामी के कुशल नेतृत्व और प्रशासन की सटीक व्यवस्थाओं के चलते इस वर्ष का कैंची धाम मेला ऐतिहासिक रूप से सफल रहा। देशभर से लाखों की संख्या में आए श्रद्धालुओं को दर्शन व कार्यक्रम में भागीदारी का सुंदर अवसर मिला और संपूर्ण कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ।
उन्होंने कहा कि बाबा नीम करौली महाराज की पुण्यभूमि पर प्रदेश सरकार की संवेदनशीलता और समर्पण भाव से की गई व्यवस्थाएं सराहनीय हैं।
श्रद्धालुओं को यातायात, सुरक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा और पार्किंग जैसी आवश्यक व्यवस्थाएं बेहतर रूप से उपलब्ध कराई गईं।
अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि “प्रदेश की धार्मिक आस्था और संस्कृति के संरक्षण हेतु आपकी प्रतिबद्धता अनुकरणीय है।
आपने उत्तराखंड को आस्था के साथ-साथ सुव्यवस्था का भी उदाहरण बनाया है। सांसद भट्ट ने कैंची धाम मंदिर के ट्रस्ट के प्रबंधक वर्ग, सदस्यों और मेले में सेवा और व्यवस्थाओं में लगे हुए लोगों का भी आभार जताया।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
