

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










डॉ गुरदेव सिंह,
संभागीय परिवहन अधिकारी
(प्रवर्तन व सड़क सुरक्षा)
हल्द्वानी संभाग l डारा
(योगेश पांडे)
परिवहन विभाग के प्रवर्तन दलों के द्वारा गुरुवार को चैकिंग अभियान में दौरान 106 वाहनों के चालान किये और 02 वाहनो को सीज किया, जिसमें एक कार और एक जेसीबी सम्मिलित हैं ।
सहायक परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) जितेंदर संगवान के द्वारा हल्द्वानी-कालाढूंगी -नैनीताल और परिवहन कर अधिकारी नंदन प्रसाद के द्वारा नैनीताल तथा गोविंद सिंह के द्वारा हल्द्वानी चोरगलिया मार्ग पर प्रवर्तन कार्रवाई की जिसके अंतर्गत मोटरसाइकिल, कार, टैक्सी मैक्सी, भार वाहन, टैक्सीबाइक, बस, ऑटो, ई रिक्शा आदि वाहनों के विरुद्ध परमिट शर्तों का उल्लंघन, हेलमेट, टैक्स, ओवरलोडिंग, सीटबेल्ट, फिटनेस, नो पार्किंग, ओवरस्पीड आदि अभियोग में प्रवर्तन कार्यवाही की गई। इसमें 21 टैक्सी बाइक के परमिट शर्तों के उल्लंघन व 34 ओवरस्पीड वाहनो के विरुद्ध प्रवर्तन कार्रवाई भी की गई।
प्रवर्तन कार्रवाई में परिवहन निरीक्षक गिरीश कांडपाल, आरसी पवार अनिल कार्की, चंदन सुप्याल, अरविंद हयांकी गोधन सिंह, चंदन ढैला, प्रवर्तन चालक महेंद्र कुमार, केसर सिंह, विनोद कुमार आदि शामिल रहे।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
