


( मौके पर बुलाया गया दमकल विभाग को विद्युत कर्मचारी ने और दमकल कर्मचारियों ने आग पर पाया काबू)









हल्द्वानी आए दिन मीटर में आग लगना घरेलू कनेक्शनों में वायर का शॉर्ट सर्किट से आग लगना यह घटनाएं हल्द्वानी में होती रहती है।
ऐसे में विद्युत विभाग के अवर अभियंता अपने क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं होने पर खुद टीम संग मौके पर जा विद्युत सुचारू कर व अनहोनी घटना से लोगों को सुरक्षा दिलाते हैं ।
अपने कार्य के प्रति वह पूर्ण समर्पित रहते हैं।
आज सुबह लगभग चार साढ़े चार के बीच विद्युत विभाग के अवर अभियंता पंकज पंत को सूचना मिली कि पीलीकोटी से डहरिया वाले मार्ग पर स्थित भारत मार्ट में मीटर से लगी आग फैलने लगी है ।
सूचना पर अवर अभियंता पंकज पंत अपने टीम के सदस्य भगवान दास, बृजेश शुक्ला को लेकर मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को सूचित कर आग पर बमुश्किल काबू पाया।
यहीं कुछ अधिकारी अनहोनी घटना की सूचना देने पर या तो फोन नहीं उठाते या उनका स्वीच आफ होता है ।
ऐसे में अवर अभियंता पंकज पंत व उनकी टीम एक मिशाल है।
लोगों ने पंकज पंत और उनकी विद्युत टीम की मुक्त कंठ से सराहना की।
