

(टू लेन पुल के निर्माण होने से कुछ हद तक मिलेगी जाम से मुक्ति, लेकिन तब जब यहां अवैध रूप से दुकानें व उनकी पार्किंग न बनाई जाए)









(योगेश पांडे)
भवाली/ नैनीताल खुश खबरी यह है कि लोनिवि जाग गया पब्लिक को जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए लोनिवि ने भवाली भीमताल मार्ग पर तीन करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली तीन टू लेन पुल की डीपीआर तैयार कर शासन को भेज दी है।लोनिवि के ई ई दीपक कुमार ने बताया कि भीमताल भवाली मार्ग पर तीन टू लेन पुल बनाए जाने हैं जिनकी लागत तीन करोड़ रुपए आयेगी डीपीआर तैयार कर शासन को प्रस्ताव के लिए भेज दी गई है ।शासन से मंजूर होते है तीन टू लेन पुलों का निर्माण कराया जाएगा।लोनिवि विभाग के इस प्रस्ताव के पास होने के बाद पुल बनाए जाने से कुछ हद तक आम जनता और पर्यटकों को जाम से मुक्ति मिलेगी लेकिन तब जब यहां अवैध रूप से दुकानों का निर्माण व उनकी पार्किंग न बनाई जाए।लोनिवि की ओर से भवाली भीमताल मार्ग पर गोलूधारा के पास संकरा पुल की जगह टू लेन पुल का निर्माण व खुटानी भीमताल थाने के पास स्थित पुल की जगह टू लेन पुल का निर्माण कराया जाएगा। कुल तीन टू लेन पुलों का निर्माण तीन करोड़ रुपए की लागत से होगा। लोनिव ने प्रस्ताव शासन को भेज दिया है
