


रुद्रपुर, 13 जुलाई 2025 (3 Accused Arrested for attacking PSI in Rudrapur)। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद में रुद्रपुर पुलिस ने साहसिक कार्रवाई करते हुए दरोगा पर तमंचा तानने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक आरोपित पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हुआ है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के अनुसार, घायल आरोपित को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है।









गौरतलब है कि गुरुवार की रात उप निरीक्षक चंदन सिंह बिष्ट अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। उनके साथ चालक नरेश चंद्र जोशी और पीआरडी जवान राम सिंह भी मौजूद थे। इस दौरान क्रेटा कार सवार कुछ युवकों ने सड़क पर गालीगलौज करते हुए दरोगा की सरकारी गाड़ी का रास्ता रोक लिया और वर्दी उतरवाने की धमकी देते हुए उप निरीक्षक पर तमंचा तान दिया। घटना के बाद से पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई थी
