


हल्द्वानी: हल्द्वानी में शुक्रवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के पास जंगल में एक युवक का सड़ा-गला शव बरामद हुआ। शव की हालत इतनी खराब थी कि पहचान करना मुश्किल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही ट्रांसपोर्ट नगर चौकी और हल्द्वानी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की और फिर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के मुताबिक मृतक की उम्र करीब 30 से 35 साल के बीच आंकी जा रही है। शव देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की मौत करीब 10 से 12 दिन पहले हुई होगी। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने आस-पास के थाना क्षेत्रों में गुमशुदगी के रजिस्टर खंगालने शुरू कर दिए हैं…ताकि शव की शिनाख्त की जा सके। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गहन जांच भी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा।










