



(हल्द्वानी चोरगलिया हाईवे पर रविवार रात बारह बजे शेरनाले में श्रदालुओं की पलटी कार) **सभी दस लोगों का रेस्क्यू कर पुलिस ने सकुशल निकाल लिया** #मुक्त कंठ से दिया धन्यवाद और जताया आभार , कहा आप नहीं आते तो हम मर जाते कानून के रखवालों #









(योगेश पांडे)
गौलापार/हल्द्वानी जागेश्वर धाम से पीलीभीत अपने घर वापस जा रहे यूपी के श्रद्धालुओं की फार्च्यून कार रविवार देर रात हल्द्वानी/ चोरगलिया हाई वे पर शेरनाला पार करने के दौरान पलट कर बहने लगी। श्रद्धालुओं की चीख पुकार सुन पास में पुल का कार्य कर रहे मजदूरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते है चोरगलिया थानाध्यक्ष राजेश जोशी अपनी टीम व ग्रामीणों को साथ ले 15 मिनट में मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने रस्सी और सुरक्षा उपकरणों के सहारे रेस्क्यू अभियान चलाया। लाइफ जैकेट पहने पुलिस कर्मी दस मीटर तक तैर कर गए और कार के शीशे तोड़ कर सभी श्रदालुओं को सकुशल निकाल लिया। सकुशल निकले श्रदालुओं में अमन कश्यप निवासी नलवटी चौराहा पीलीभीत, चालक राहुल कश्यप जहानाबाद, टीटू दिवाकर नलवटी चौराहा पीलीभीत, मनीष तोमर सुनगढ़ी, रमेश चंद्र, चंद्र सैन, अंकित कटियार, करन लोधी, और रोहित कश्यप निवासी सुनगढ़ी, अभिमन्यु जहानाबाद पीलीभीत हैं। सभी श्रदालुओं ने देवदूत बन कर आए पुलिस कर्मियों का धन्यवाद व आभार व्यक्त करते हुए कहा आप नहीं आते तो हम मर जाते ओ कानून के रखवालों

