

**इस प्राइमरी पाठशाला का निर्माण वर्ष 1983 में हुआ**









(इस ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान के दो उम्मीदवार और जिला पंचायत के दो उम्मीदवार का भाग्य आज 24 जुलाई प्रथम चरण में बंद क्षेत्र पंचायत सदस्य और वार्ड मेंबर सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं)
(योगेश पांडे) भनौली जिला अल्मोड़ा आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का प्रथम चरण 24 जुलाई को। सुबह से मतदाता लगने लगे कतार पर पुरुष महिला दोनों अपने मत का अधिकार प्रयोग करने के लिए दिखे उत्सुक। कुछ जागरूक लोगों ने अपनी समस्याएं भी बताई और उम्मीद जताई कि चुने प्रत्याशी कुछ करके दिखाएंगे। 750 वोटर से 86 मत पड़े थे आठ बजे सुबह से दस बजे तक नंनद सिंह राणा ने बताया कि पलायन का मुख्य कारण बंदर भी हैं किसान मेहनत तो करता है पर फसल बंदर चौपट कर जाते है दूसरा किसान को उचित मूल्य नहीं मिलता, सरकार कहती तो है बिचौलिया प्रथा खत्म होगी पर धरातल में किसान भूखा रहता है । इस कारण रोजी रोटी के लिए अपना घर बार छोड़ दिल्ली मुंबई हल्द्वानी आदि में रोजगार कर अपना और परिजनों का भरण पोषण कर रहे है। रोजगार के साधन न होना, खेती के लिए सिंचाई व्यवस्था न होना, नशा, आदि से परेशान पड़ा लिखा युवा पलायन कर रहा है पहाड़ केवल मातृ शक्तियों के बल पर टिका है। पीठासीन अधिकारी राजेश जोशी ने बताया कि 750 वोटर से 382 वोट पड़े लगभग पचास प्रतिशत से ऊपर मतदान हुआ है। मतदान कम होने का मुख्य कारण पहाड़ों से लोगों का पलायन है।
