

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









(द्वितीय चरण का चुनाव 28 जुलाई को कोटाबाग 31 भीमताल 4 रामनगर एक पोलिंग पार्टियां जाएंगी) (योगेश पांडे) नैनीताल जिले में द्वितीय चरण के चुनाव के होने वाले मतदान के लिए 36 पोलिंग पार्टियां आज शनिवार को चुनाव से दो दिन पहले रवाना हो जाएंगी। इन पोलिंग पार्टियों में 31 कोटाबाग ब्लॉक चार भीमताल ब्लॉक और एक रामनगर ब्लॉक के लिए शामिल हैं।
कोटाबाग ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पोखरधार प्राथमिक पाठशाला सौड, दोहनियाखान, वासी, कुंनखेत, ओखलढुंगा, अमगढ़ई, कोरियादेव, डोन परेवा, वोहराकोट, अमतोली, देवीपुरा, रियातल्ला, जलना, बागनी, दडा, धा पला, पंचायत घर अमोज। भीमताल में प्राथमिक पाठशाला उड़वा, भधुनी, रोखड़, रामनगर ब्लॉक में चुकम इन जगहों पर पोलिंग पार्टियों को पैदल पहुंचना होगा। इधर भीमताल, ओखलकांडा, धारी, बेतालघाट इन चारों ब्लॉकों में मतदान शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। गुरुवार को पोलिंग पार्टियां अपने ब्लॉक में पहुंचे गई हैं। मतपेटियों को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। 31 जुलाई को मतगणना के दिन इनकी सील खुलेगी।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
