


( प्रत्येक टेबल पर दो मतपेटियां खुलेगी एक में ग्राम प्रधान व वार्ड सदस्य दूसरी में जिला पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्य के मतों की गणना)









(योगेश पांडे)
हल्द्वानी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद अब मतगणना के लिए कवायद शुरू हो गई है। मतगणना के लिए कल 1580 कार्मिकों ने लिया प्रशिक्षण। रामनगर ब्लॉक में सात चक्रों में होगी मतगणना बीस टेबल लगाए जाएंगे। हल्द्वानी ब्लॉक की मतगणना के लिए 28 टेबल लगाए जाएंगे। रामपुर रोड स्थित एच एन इंटर कॉलेज में हल्द्वानी ब्लॉक की मतगणना में 55 ग्राम पंचायत सदस्य 38 क्षेत्र पंचायत सदस्य चार जिला पंचायत सदस्य के मत गिने जाएंगे। मतगणना सुबह आठ बजे से मतों की समाप्ति तक चलेगी। सबसे पहले लाखनमंडी, चोरगलिया, गौलापार बूथ नंबर एक का परिणाम आएगा। हल्द्वानी ब्लॉक के आर ओ दिनेश रावत ने बताया यहां प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य जिला पंचायत सदस्य और सोलह वार्ड मेंबरों के नतीजे घोषित होंगे। प्रत्येक टेबल पर दो मतपेटियां खुलेगी एक में ग्राम प्रधान वार्ड सदस्य की गणना दूसरी में जिला पंचायत सदस्य एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य के मतों की गणना की जाएगी।
