


(कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के आदेश के बाद आरटीओ के छापे में पकड़ा यार्ड का सत्य)









**सौ से ज्यादा वाहन खड़े पर जानकारी नहीं का जवाब**
(योगेश पांडे)
हल्द्वानी लोन पर गाड़ी ले लो फोन पर फोन आते हैं गाड़ी ले ली तो एक दो किश्त रुकने पर इनके बाउंसर खींच कर वाहन ले जाते हैं।
ऐसा ही एक मामला कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के पास आया बागेश्वर निवासी एक युवक ने कमिश्नर कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई कि केवल दो किश्त शेष रही थी कंपनी के आदमी उसकी टैक्सी खींच कर ले गए और कंपनी ने हजारों का जुर्माना भी ठोंक दिया साहब।
कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने शुक्रवार तक मामले का निस्तारण कर रिपोर्ट सौंपने को कंपनी को निर्देश दिया था।
लेकिन कंपनी एक कान से सुना दूसरे निकाल दिया।
कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के आदेश के बाद शनिवार को आरटीओ प्रशासन सुनील शर्मा एवं आरटीओ प्रवर्तन डॉक्टर गुरुदेव सिंह ने मोटा हल्दू स्थित एक कंपनी में छापा मारा तो वहां सौ से अधिक वाहन खड़े मिले जिसमें कार, टैक्सी, मैक्स, डंपर , ट्रक, बाइक आदि शामिल थे।
पूछने पर कंपनी के मुलाजिम बोले विभिन्न फाइनेंस कंपनियों के द्वारा खींचे वाहन यहां खड़े किए जाते हैं ऐसे में कौन किसका का है जानकारी नहीं है।
आरटीओ प्रशासन सुनील शर्मा एवं आरटीओ प्रवर्तन डॉक्टर गुरुदेव सिंह ने बताया कि मंगलवार तक कंपनी को जवाब देने का आदेश दिया है।
यदि जवाब नहीं आया तो कानूनी करवाई की जाएगी।
