


(योगेश पांडे)









हल्द्वानी: शोहदों के हौसले बुलंद हैं। एक युवक ने ब्यूटी पार्लर में घुस कर महिला के साथ अभद्रता और छेड़छाड़ की। उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। टीपीनगर चौकी क्षेत्र के मानपुर पश्चिम क्षेत्र की रहने वाली प्रियंका सिंह ने इस मामले में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाया है कि 4 अगस्त को दोपहर 1 बजे के करीब जब वह महर्षि स्कूल रोड, सेंट लॉरेन्स के पास स्थित एक ब्यूटी पार्लर में कार्य कर रही थीं, तभी गौरव नेगी उर्फ अक्कू ठाकुर नामक व्यक्ति वहां पहुंचा और उन्हें खुलेआम जान से मारने की धमकी दी।
गौरव ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और बार-बार अन्य मोबाइल नंबरों से कॉल कर परेशान कर रहा है। प्रियंका सिंह ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
