

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(छात्र टिफिन में रखकर लाया था तमंचा, लंच ब्रेक की घंटी बजते ही चला दी शिक्षक पर गोली)
(योगेश पांडे)
काशीपुर/ कुंडेश्वरी रोड स्थित श्री गुरुनानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक छात्र ने शिक्षक को गोली मारकर घायल कर दिया। छात्र टिफिन में रखकर लाया था तमंचा। लंच टाइम की घंटी बजते ही सभी विद्यार्थी बाहर निकलने लगे तो उसने तमंचा निकाल शिक्षक पर फायर झोंक दिया। गुरुनानक कॉलोनी निवासी भौतिक विज्ञान के अध्यापक गगनदीप सिंह कोहली ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि उन्होंने पहले 11 वीं कक्षा के छात्रों को पढ़ाया इसके बाद वह कक्षा नौ के छात्रों को पढ़ाने गए। क्लास के बाद लंच ब्रेक की घंटी बजते ही सभी बच्चे बाहर निकलने लगे कुछ कमरे ही बैठे थे। इसे बीच कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम गुलराजपुर निवासी छात्र भी हाथ में टिफिन ले बाहर निकलने लगा उसने अचानक टिफिन से तमंचा निकाल मुझ पर फायर झोंक दिया गोली दाएं कंधे पर लगी है। उस वक्त क्लास में 35/36 बच्चे थे। गोली की आवाज सुनते ही सब घबरा गए कुछ बाहर को भागे कुछ टेबल के नीचे छुप गए। गोली चलने से स्कूल में अफरातफरी मच गई। सभी का एक सवाल था कि छात्र तमंचा लाया कहां से। घटना को अंजाम देने के बाद छात्र भागने लगा अन्य टीचरों ने उसे पकड़ लिया।
**घटना का छात्र को नहीं है कोई मलाल**
पुलिस के अनुसार आरोपी छात्र ने बताया कि शिक्षक उसे आए दिन पीटते थे चाहे वह गलती करे या न करे। शिक्षक के इस व्यवहार से वह काफी परेशान था। उसने दुःखी होकर शिक्षक को सबक सिखाने की ठान ली। वह एक तमंचा खरीद लाया और घर में अलमारी में रख दिया। बुधवार को वह तमंचे को टिफिन में रख लाया और घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने कहा कि इस घटना का छात्र को कोई मलाल नहीं है उसने सहज भाव से हमें सब बता दिया।
प्रधानाचार्य वी के मालिक ने कहा कि आरोपी छात्र शुरू से ही उनके स्कूल में अध्यनरत है। छात्र के आरोप निराधार है गलती पर सभी टीचर बच्चो को डांट लगाते हैं ।
लेकिन छात्र का यह दुस्साहसिक कदम निंदनीय है ,अन्य छात्रों पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा। पुलिस ने घटनाक्रम की सीसीटीवी फुटेज ले ली है।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
