

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









(योगेश पांडे)

(स्टॉफ क्वाटर से लेकर वार्डो के छज्जे से लटक रही सरिया खतरा मरीजों और तीमारदारों के लिए)
**बेस अस्पताल पहले ही स्टॉफ की कमी की झेल रहा है मार**
हल्द्वानी/ कुमाऊं की रीढ़ की हड्डी हल्द्वानी का सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल ।
कुमाऊं और मैदानों के सैकड़ों मरीज यहां इलाज के लिए आते हैं। अस्पताल में डॉक्टरों और स्टॉफ ब्वॉय की कमी के बावजूद भी हर मरीज को यहां इलाज मिलता है ।
1500 से दो हजार मरीजों की प्रतिदिन यहां ओपीडी होती है। वहीं अस्पताल की मरम्मत न होने के कारण सिस्टम की लापरवाही से बेस अस्पताल को खुद इलाज की जरूरत महसूस हो रही है।
बेस अस्पताल की मरम्मत का कार्य लोक निर्माण विभाग को करना है सीएमओ कार्यालय से बजट भी जारी हो गया है। लेकिन अब तक बेस अस्पताल की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हो पाया। अस्पताल का बी और सी वार्ड भर्ती मरीजों के लिए है ।
जहां आर्थो सर्जरी के मरीज भर्ती हैं इन वार्डो की स्थिति बड़ी दयनीय है। बी ब्लॉक के भवनों के छज्जे से सरिया बाहर लटक रही है, जो मरीजों के साथ तीमारदारों के लिए खतरा बनी हुई है ।
यही हाल अंदर की दीवारों का भी है सीलन के कारण मरीजों और स्टॉफ को बदबू सहन करनी पड़ रही है। अस्पताल परिसर में बने आवासों की स्थिति यह है कि कब गिर जाएं।
मरम्मत न होने और लापरवाही के कारण इनमें पौधे उग आएं हैं।
तो जिम्मेदार कौन?
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एच सी पंत ने बताया कि बेस अस्पताल की मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग को बजट जारी कर दिया है कई बार इनके अधिकारियों से वार्ता भी की गई लेकिन अभी तक बेस अस्पताल की मरम्मत का शुरू नहीं किया गया।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रत्यूष कुमार ने बताया कि बेस अस्पताल की मरम्मत के लिए बजट मिला है। बांड भी तैयार है टेंडर भी करा दिया गया पर बरसात के कारण कार्य शुरू नही हो पा रहा है।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
