

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










( पुलिस महानिरीक्षक रिदम अग्रवाल ने समीक्षा बैठक में कहा अपराध मुक्त वातावरण बनाने में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी)
(योगेश पांडे)
हल्द्वानी जिला पंचायत चुनाव में अराजकता गुंडागर्दी सुर्खियों में रहने के कारण अब पुलिस की कार्य प्रणाली सुधारने की कवायद तेज हो गई है। आई जी रिदम अग्रवाल ने कहा एसएचओ और एसओ खुद को मठाधीश न समझें बल्कि अपराधों पर अंकुश लगाएं।नैनीताल जिले उधम सिंह नगर में हुई घटनाओं पर पुलिस की खूब किरकिरी हुई यहां तक उच्च न्यायालय ने भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। यही वजह है कि बीते 24 घंटे में अपर महानिदेशक कानून व्यवस्था और आई जी कुमाऊं रिदम अग्रवाल अफसरों की बैठक ले चुकी हैं।। शुक्रवार को कोतवाली परिसर के मीटिंग हॉल में आईं जी ने पुलिस के अपराध समीक्षा की बैठक ली। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि लापरवाही या गैर जिम्मेदाराना हरकत सामने आने पर 24 घंटे के भीतर दंडात्मक कारवाई की जाएगी।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
